Janta Now
बागपत

21 वर्षीय युवा ने खींची दुर्लभ तस्वीर, यूनेस्को फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में किया नॉमिनेशन

Post By :  Aman Kumar

बागपत। यूनेस्को ने यूथ आइज़ ऑन द सिल्क रोड्स फोटो प्रतियोगिता (Silk Roads Photo Contest) के अंतर्गत वास्तुकला, स्मारक और शहरीकरण थीम पर दुनियाभर के युवाओं से फोटो प्रविष्टियां मांगी है जिसमें बागपत के सबसे व्यस्त स्थान राष्ट्रवंदना चौक की तस्वीर भी युवाओं ने भेजी है। इस तस्वीर को ट्यौढी के 21 वर्षीय युवा अमन कुमार ने मोबाइल कैमरे में गत वर्ष 14 सितम्बर को कैद किया था।



प्रतियोगिता की विजेता प्रविष्टियों के चयन के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो विभिन्न मानकों को ध्यान में रखते हुए फोटो प्रविष्टियों की जांच कर विजेताओं की सूची तैयार करेगी। वहीं पुरुस्कार में प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को एक पेशेवर कैमरा मिलेगा। दूसरे स्थान के विजेता को एक अर्ध-पेशेवर कैमरा मिलेगा। तीसरे स्थान के विजेता एक मानक-मॉडल डिजिटल कैमरा जीतेंगे। इसके अलावा, प्रतियोगिता की लगभग 50 सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें (best photos) एक विशेष फोटो एल्बम में दिखाई देंगी और दुनिया भर के विभिन्न स्थानों में आयोजित एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएंगी।



यूनेस्को द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं को एक नई और अधिक समावेशी दुनिया के लिए अपनी रचनात्मकता और दृष्टिकोण साझा करने का अवसर प्रदान करती है जहां सहिष्णुता और अंतरसांस्कृतिक संवाद लोगों को एक-दूसरे को समझने में मदद करे और शांति से एक साथ रहें। इस संदर्भ में, यूनेस्को, अपनी कई पहलों के माध्यम से, सीखने, ज्ञान और शिक्षा तक पहुंच का समर्थन करने और युवाओं को शामिल करने का प्रयास कर रहा है।



Related posts

नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की

jantanow

लव-कुश जन्मस्थली पर लगे मेले में पहुॅंचे 90 हजार से अधिक श्रद्धालुगण

jantanow

बली गांव में धूमधाम के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

jantanow

Bagpat News: बागपत के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम धाम में मनायी गयी धन्ना जाट की जयंती

jantanow

हलालपुर के प्रसिद्ध तीर्थ में हुई महान संत धन्ना जाट की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

jantanow

#YouthFestival: युवा उत्सव कहानी लेखन में अमन कुमार प्रथम, भाषण में सुषमा रही अव्वल

Baghpat

Leave a Comment