Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » गौशाला में डॉक्टर की लापरवाही से मरे 8 से 10 गौवंश

गौशाला में डॉक्टर की लापरवाही से मरे 8 से 10 गौवंश 

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

टूंडला: उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां उड़ाई जा रही है। आपको बताते चलें कि टूंडला के मदावली गौशाला में डॉक्टर की लापरवाही से मरे 8 से 10 गौवंश।

गौवंशो के आंख से टपक रहा खून 

गौ रक्षक ने रविवार को डॉक्टर को बीमार गौवंश के उपचार के लिये किया था फोन लेकीन डॉक्टर ने कहा रविवार को मुझे मत किया करो ।बीमार गोवंशो को देखने के लिए तीन दिन से नहीं पहुंचा गौशाला कोई भी डॉक्टर । बीमार गौवंशो को उपचार न मिलने से उनकी दर्दनाक मौत हुई ।

Agra News: मीट कि दुकान को कराया पुलिस ने बंद, मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से खोले ताले

गौवंशो की दर्द का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोवंशों की आंखों से खून टपक रहा था । या यूं कहां जाए कि गौवंश खून के आंसू रोते हुए मर गए लेकिन उन्हें कोई इलाज नहीं मिला। मरे हुए गौवंशो को गौशाला में गड्ढा खोदकर वही गाड़ दिया गया है। गौरक्षों से नहीं देखा जा रहा बीमार गौवंशों का दर्द ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स