बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
सीडीएस पब्लिक स्कूल हसनपुर मसूरी में दीपावली के उपलक्ष्य में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक खूबसूरत रंगोली बनाई, जिसकी सभी ने सराहना की।रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संत कुमार धामा ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये जाते है, इससे बच्चों में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का विकास होता है। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राये समाज और देश का सम्मान बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य विजयेता सैनी, ईश्वर चौधरी, अमरदीप धामा, प्रिसी, कविता, मिन्नी जैन, भारती, प्रीति आदि अध्यापक मौजूद रहे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]