Janta Now
उत्तर प्रदेशखेकड़ादेशबागपतराज्य

कोणार्क विद्यापीठ में दीपावली पर हुई कई प्रतियोगिताएं

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

कोणार्क विद्यापीठ खेकडा में दीपावली के उपलक्ष्य में स्कूल में नाना प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर विंग चारों हाउस की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें बोस हाउस प्रथम, पटेल व आजाद हाउस ने द्वितीय व तिलक हाउस ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया।

जूनियर विंग के छात्रों के बीच दीया मेकिंग व डेकोरेशन कॉम्पीटीशन हुआ। इस मौके पर सभी अध्यापकगणों ने बच्चों के इस कार्य की जमकर सराहना की व उनसे आगे भी इससे और अच्छा प्रदर्शन करने की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया।

विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर छात्राओं व अध्यापिकाओं को दीपावली की शुभकामनायें दी।प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने छात्राओं की चित्रकारी, सजावट व दीया मेंकिग कला की प्रशंसा करते हुए छात्रों को कला के क्षेत्र में बढ-चढकर भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया, ताकि भारत वर्ष में पारम्परिक त्यौहारो के माध्यम से कला का विकास होता रहे। इस अवसर पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे।

Related posts

सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने किया नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेल का निरीक्षण

Baghpat

असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2024 से सम्मानित हुए बुढ़सैनी के देवदत्त शर्मा

रटौल नगर में तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था ने किया वृक्षारोपण

यूनेस्को के साथ मिलकर सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देंगे अमन कुमार

jantanow

Agra News |आगरा नगर में लंगड़े की चौकी सब्जी मंडी के पास सफाई व्यवस्था हुई बेहाल | Jantanow 

गुजरात, सौराष्ट्र में भारी बारिश के बीच अब तक 14 की मौत, 31,000 लोगों को निकाला गया

jantanow

Leave a Comment