Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Diwali 2023 – सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में दीपों का त्योहार दीपावली (Diwali 2023) बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल कैंपस में रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपनी रचनात्मक कलाकृतियों द्वारा सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगितारंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता में नितिका, आंचल, शिवानी, राशि, सुहानी, अदिति, रितिका, अनन्या, आस्था,अवि, शगुन, मानसी, जिकरा, भूमिका, परिधि, तृषा, शुभी, प्रियांशी, निहारिका, पाखी, शिफा, आन्या, काव्या, निराली, शबा, अशफा, वाणी, लावण्या, रिया, इशिका, आराध्या, अवनी, खुशी, अविका, हर्षिता, आरव, लविश, अनिरुद्ध, युग, विराट, यश, कबीर, युवराज आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें मिठाइयां एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमांशी, रितिका, अंतिम, महिमा, निधि, सुमन, ज्योति, रीना, बबलेश, राजीव, गर्वित, गौरव, प्रवेश, दिवाकर, संजय, हनुराज आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स