UP News today: उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत की तहसील बीसलपुर के निवासी वैभव अवस्थी को श्री राम सेना हिंदुस्तान के संभाग डिवीजन बीसलपुर जिला पीलीभीत के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
श्री राम सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीरमा कांत जी के दिशा निर्देशन में युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीलाल सोनी के द्वारा वैभव अवस्थी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त प्रदान की गई है।श्री राम सेना हिंदुस्तान संपूर्ण राष्ट्र में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन महिला संरक्षण शिक्षा एवं समाज के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]