up news : दिसंबर के आखिर में कोहरे और धुंध के कारण कई जगह दृश्यता शून्य तक जा पहुंची है।घने कोहरे ने देश के करीब आधे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे बुरी मार उत्तर और मध्य भारत के क्षेत्रों पर पड़ी है।
कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह दृश्यता शून्य रही, जिससे हादसों की संख्या बढ़ गई। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक अकेले यूपी के कई जिलों में दर्जन भर से ज्यादा सड़क हादसे हुए।इनमें 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]