Janta Now
मुजफ्फरनगर : के पचास गांवों में होगी आपदा प्रबन्धन योजना, दी जाएगी ट्रेनिंग, जाने क्या है ये योजना ?
उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर : के पचास गांवों में होगी आपदा प्रबन्धन योजना, दी जाएगी ट्रेनिंग, जाने क्या है ये योजना ?

रिपोर्ट: मुहम्मद शाहनजर सिराज

मुजफ्फरनगर।(up news today) समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन योजना के अंतर्गत जनपद के पचास गांवों में आपदा प्रबन्धन की ट्रेनिंग दी जायेगी तथा साथ-साथ इन सभी गांवों की ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना भी बनायी जायेगी, ताकि आपदा से होने वाले नुकसानों को कम किया जा सके।

योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन कराये जाने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार सिंह ने संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन योजना को बनाये जाने तथा समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये।मुजफ्फरनगर : के पचास गांवों में होगी आपदा प्रबन्धन योजना, दी जाएगी ट्रेनिंग, जाने क्या है ये योजना ?

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपदाओं से बहुत अधिक जान व माल की हानि होती है, परन्तु यदि आपदा प्रबन्धन कर लिया जाये, तो जान व माल की होनी वाली बड़ी हानि को बहुत कम किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण परियोजना का फेज-2 प्लान किया गया है, जिसमें मुजफ्फरनगर के सभी नौ ब्लॉक के पचास गांवों में समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराया जायेगा।

Related posts

National Youth Festival 2024 | राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में शामिल होंगे बागपत के दो होनहार युवा

Baghpat

शकुन यादव की जयंती पर बागपत में हुए अनेकों समाजसेवी कार्य

jantanow

कोणार्क विद्यापीठ ने उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

मुहम्मद शाहनजर सिराज बने मानवाधिकार सहायता संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री

jantanow

बंजर भूमि को अपात्रों को पट्टा करने पर ग्राम प्रधान एवं लेखपाल के खिलाफ शिकायत की गई 

raksha bandhan 2023 | इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा? जाने:- डॉक्टर वैभव अवस्थी (ज्योतिष परामर्शदाता)

jantanow

Leave a Comment