Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra news : काशीराम आवास योजना में जलभराव , गंदगी के बीच जीवन यापन करने के लिए मजबूर रहवासी

Agra news : काशीराम आवास योजना में जलभराव , गंदगी के बीच जीवन यापन करने के लिए मजबूर रहवासी 

Agra news : काशीराम आवास योजना में जलभराव , गंदगी के बीच जीवन यापन करने के लिए मजबूर रहवासी 
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

Agra: आगरा नगर निगम की लापरवाही के चलते काशीराम आवास में सीवर लाइन का पानी बह रहा सड़कों पर । यह वीडियो वार्ड नंबर 58 कशीराम आवास बड़ी सी ब्लॉक का है । इस जगह जलभराव की स्थित ज्यातर बानी रहती है , जलभराव का सबसे बड़ा कारण यह है कि सीवर लाइन चौक पड़ी है । सीवर लाइन चौक होने के कारण सीवर का गंदा पानी काशीराम आवास की गलियों एवं वाहन पार्किंग की जगह में भरा हुआ है।

 

इस बारे में काशीराम आवास में रहने वाले छावि खान, सुनील बाबू,पवन,अमर सिंह एवं टीकाराम से इस मामले में हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने आगरा नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने बताया कि नगर निगम आगरा को कई बार काशीराम आवास में जलभराव की समस्या से अवगत कराया गया है और शिकायत भी की गई है, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा वार्ड 58 की समस्या को नहीं सुना गया । आवास में रहने वाले अन्य लोगों में बताया कि यहां पर रहना बड़ा ही दुश्वार है नर्क जैसे हालात हो गए हैं । गंदगी और जलभराव होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा भी लगातार बना रहता है ।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स