Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा मे पुलिस ने दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालो का किया पर्दाफाश….. सात लोगो को किया गिरफ्तार

आगरा मे पुलिस ने दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालो का किया पर्दाफाश….. सात लोगो को किया गिरफ्तार

आगरा मे पुलिस ने दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालो का किया पर्दाफाश..... सात लोगो को किया गिरफ्तार
Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

आगरा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आगरा पुलिस (Police) और मादक पदार्थ रोधी कार्य बल ने सैन्य कर्मियों को भेजे जाने वाली दवाओं का लेबल बदलकर बाजार मे बेचे जाने का खुलासा करते हुए सात लोगो को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने बताया की आपोपियों के पास से लग-भग चालीस लाख रूपये कीमत की दवाए बरामद की गई है जिनमे जीवन रक्षक औषधियां भी शामिल है।

डी.सी. पी. सूरज राय जी ने पत्रकारों को बताया की उत्तर प्रदेश एस. टी. एफ. से मिली जानकारी के बाद हरीपर्वत पुलिस और मादक रोधी कार्य बल ने सोमवार और मंगलवार को फुब्बारा स्तिथ दवा मार्केट मे छापा मारकर कई दुकानों मे सेना को भेजे जाने वाली दवाओं को बरामद किया है । पुलिस ने पूछ-ताछ करने के लिए कुछ लोगो को हिरासत मे लिया था।

डी. सी.पी. सूरज राय जी के मुताबिक पकडे गए आरोपी ने पूछ -ताछ मे बताया की सेना और रक्षा सेवाओं को भेजे जाने वाली दवाओं मे सेंधमारी करते थे । और बड़ी मात्रा मे दवाइयो की चोरी करते थे पैकेजिंग को बदलकर बाजार मे कम दामों पर बेचते थे । आगरा पुलिस ( Agra police ) ने गिरोह के सरगना फरहान बेग के साथ सात लोगो को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी के खिलाफ धारा 14 (1) के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इनके दुवरा अवैध रुप से अर्जित की गयी संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स