Home » उत्तर प्रदेश » निजी नलकूप उपभोक्ता कृषको को मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने किया

निजी नलकूप उपभोक्ता कृषको को मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने किया

Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती – निजी नलकूप उपभोक्ता कृषको को मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने का शुभारम्भ मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषको को इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा। जिले में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट सभागर में देखा गया।

सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के संयोजन पर विद्युत बिल में शतप्रतिशत छूट कर दिया है। उन्होने कहा कि जनपद में किसानों के निजी नलकूप के कुल 10061 अदद् संयोजन निर्गत है, जिसमें प्रत्येक माह रू0 55.27 लाख का बिल निर्गत होता है। अब किसानों को उक्त बीजक की भुगतान नही देना है।

उन्होने यह भी कहा कि पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड रूफटाप सोलर पावरप्लांट में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा एक किलोवाट से दस किलोवाट तक सयंत्र की क्षमता पर अनुदान दिया जाता है। इसका आवेदन pmsuryaghar.gov.in पर कर योजना का लाभ ले सकते है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता विद्युत एस.के. सरोज, अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र मिश्रा, ज्ञान प्रकाश तथा कृषकगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स