Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » लायंस क्लब बागपत ने किया प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित

लायंस क्लब बागपत ने किया प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

Baghpat news : बागपत नगर के मेरठ रोड़ स्थित वात्सायन पैलेस में लायंस क्लब बागपत द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष लायन महेश शर्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं को बराबरी का हक बिना किसी भेदभाव के मिलना चाहिए।

इस अवसर पर लायंस क्लब बागपत के अनेकों वक्ताओं ने समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके हको के लिए आवाज उठायी। कार्यक्रम में मंजू शर्मा बीएमसी, राकेश तोमर पूर्व न्यायिक सदस्या जिला उपभोक्ता फोरम बागपत व डाक्टर शम्भवी मिश्रा को पगड़ी व पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा चुटकुलों, मोटिवेशनल गानों व भक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति दी गयी और खूब प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन महेश शर्मा द्वारा की गयी और संचालन लायन राजपाल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं ने उनको सम्मानित किये जाने पर लायंस क्लब बागपत का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर लायन एड़वोकेट गजेन्द्र बली, लायन प्रमोद प्रकाश शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लायन एड़वोकेट विजयपाल तोमर, लायन सरोज मलिक, लायन वेदप्रकाश भारद्वाज, लायन बशीर अहमद, लायन ब्रजमोहन गुप्ता, लायन परमवीर, लायन विनोद शर्मा, लायन मोहन चौहान, लायन गौरव गुप्ता, फसीउर्रहमान, राधेश्याम शर्मा, संतोष तोमर, सरोज, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन आदि उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स