Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » लूट के दौरान हत्या मे शामिल एक आरोपी गिरफ्तार :पुलिस मुठभेड़ मे आरोपी के पैर मे लगी गोली

लूट के दौरान हत्या मे शामिल एक आरोपी गिरफ्तार :पुलिस मुठभेड़ मे आरोपी के पैर मे लगी गोली 

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान

आगरा: पुलिस को मुखबिरो से मिली सूचना पर थाना हरिपर्वत पुलिस सर्विलान्स सेल और एसओजी टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से राजू कुशवाहा को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजू कुशवाहा के पैर मे गोली लाली l आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व दिलीप गुप्ता के घर दीनदहाड़े डकैती और हत्या की वारदात करने वाले आरोपियों मे से एक आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान राजू कुशवाहा के रूपये मे हुई l पुलिस को सूचना मिली की राजू कुशवाहा ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से भागने की फिराक मे है ।

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय जी ने बताया की केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की पत्नी एस.एन. हॉस्पिटल मे ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही है l गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी गई नगदी और 315बोर का एक देसी तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद किया है, और फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम लगा दी गयी है l जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा l

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स