Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » सुदामा चरित्र से मिलती है मित्रता की सीख : राममणि शास्त्री

सुदामा चरित्र से मिलती है मित्रता की सीख : राममणि शास्त्री

आचार्य राममणि शास्त्री
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती। बहादुरपुर विकासखंड के अंतर्गत फेटवा के शिव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा के 6 वां दिन अवधधाम से आये कथा वाचक आचार्य राममणि शास्त्री ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते कहा भगवान भाव के भूखे होते है। उन्होने कहा कि समाज के लोगों को सुदामा चरित्र से सीख लेकर कार्य करना चाहिए निश्चित ही जीवन सुखमय हो जाएगा।

आचार्य राममणि शास्त्री
अवधधाम के आचार्य राममणि शास्त्री कर रहे अमृत वर्षा

श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन अवैध धाम से पधारे आचार्य राममणि शास्त्री ने कहा भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता मिसाल है। हम सभी को इस मित्रता से सीख लेकर के आधुनिक समाज का निर्माण करना चाहिए। मित्रता में गरीबी अमीरी नहीं देखी जाती है वहां सिर्फ भाव देखे जाते हैं। आधुनिक समाज में लोग मित्रता अपने समकक्ष लोगों के साथ करते हैं। इस मौके पर कथा में सुदामा चरित्र पर कथा वाचक ने विस्तार से वर्णन कर झांकी भी निकाली गई। सुदामा जी के झांकी को देखकर के श्रोता भाव विभोर हो गए।

सुदामा चरित की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

इस दौरान कथा में राजेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य,कपिलदेव उपाध्याय,बलवन्त उपाध्याय, डॉ केपी मिश्न,पवन उपाध्याय, मन्नू उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, विश्वनाथ उपाध्याय, साकेत मणि पाण्डेय,राजेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य, श्यामजी उपाध्याय, अभिषेक सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौसपुर,रामदास चौधरी प्रधान, रामदेव चौधरी, सुधा मिश्रा, रंजना मिश्र, चन्द्रावती उपाध्याय, रंजनी उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स