Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपतराज्य

9 दिवसीय 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचन्ड़ी महायज्ञ का हुआ भव्य समापन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat – जनपद बागपत के अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी में चल रहे 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचन्ड़ी महायज्ञ का भव्य समापन हो गया। समापन अवसर पर यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुर पंड़ित व राजेश पंडित गढ़ वाले, महामंत्री संजीव शर्मा व दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष प्रवीण गोयल व मनोज गुप्ता ने परम पूज्नीय स्वदेश स्वरूप ब्रहमचारी जी महाराज वृंदावन वाले, यज्ञ आचार्य पंड़ित मनोहरलाल जी, पुरा महादेव के मुख्य पुजारी जयभगवान शास्त्री सहित सैंकड़ो ब्राहमणों को यज्ञ कार्य सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए माला व पटका पहनाकर व माता रानी जी का चित्र व बर्तन भेंट कर सम्मानित किया और दक्षिणा प्रदान की।

सैंकड़ों ब्राहमणों को माला व पटका पहनाकर व माता रानी जी का चित्र व बर्तन भेंट कर किया गया सम्मानित

यज्ञ में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अतिथियों और ब्राहमणों ने आतिथ्य और शानदार यज्ञ के आयोजन के लिए 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचण्डी महायज्ञ समिति की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समिति की और से यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

51 कुण्डीय विशाल सहस्रचण्डी महायज्ञ समिति ने यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का जताया आभार

इस अवसर पर एक विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जय प्रकाश धामा, राहुल धामा, प्रवीण कुमार, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, एड़वोकेट अचिन गर्ग, प्रमोद गुप्ता चेयरमैन, कौशल त्यागी, मितलेश देवी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Related posts

लायंस क्लब बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित

jantanow

बिजरौल में मनाया गया बाबा शाहमल का 167 वां शहादत दिवस

आगरा : ऑटो ड्राइवर हेलमेट पहनकर क्यू करता है ड्राइविंग जानिए….

jantanow

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सविता अरोड़ा ने विभिन्न माध्यमों से डाला योग की महत्ता पर प्रकाश

jantanow

जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने का किया आह्वान

jantanow

अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में बागपत के विपुल जैन हुए पुरस्कृत

jantanow

Leave a Comment