Janta Now
neet toppers students
Educationउत्तर प्रदेशजिलाबागपत

सेंट एंजेल्स स्कूल में किया गया नीट टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विपुल जैन।

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली 9 छात्र-छात्राओं माज राजपूत, अर्जुन शर्मा, कीर्ति, अर्पित देव शर्मा, आर्यन मनी, हिमाद्री, मानवी त्यागी, सागर व सोनिया ने देश की प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई करके स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया।

neet toppers students
स्कूल के मेधावी छात्र माज राजपूत ने 715 अंक व अर्जुन शर्मा ने 710 अंक प्राप्त कर किया नया कीर्तिमान स्थापित

इस अवसर पर स्कूल कैंपस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता जी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, विशिष्ट अतिथि जयकुमार जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा, प्रकाश मलिक जिला कार्यकारणी सदस्य भाजपा, स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने नीट प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, जयकुमार, प्रकाश मलिक, स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथिगण व विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल के मेधावियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। मेधावी छात्र माज राजपूत ने 715 अंक व ऑल इंडिया रैंक 132, अर्जुन शर्मा ने 710 अंक व ऑल इंडिया रैंक 432 प्राप्त करके बागपत जनपद में नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अलावा कीर्ति ने 91.79 परसेंटाइल, अर्पित देव शर्मा ने 90.74 परसेंटाइल, आर्यन मनी ने 88.35 परसेंटाइल, हिमाद्री ने 87.64 परसेंटाइल मानवी त्यागी ने 82.0 परसेंटाइल, सागर ने 79.20 परसेंटाइल व सोनिया ने 62.68 परसेंटाइल प्राप्त कर नीट क्वालीफाई किया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने स्कूल, जनपद, अपने शिक्षकों एवं अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। आप इस देश के भावी डॉक्टर बने एवं दीन दुखियों की सहायता करके अपने परिवार समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का आधार बने। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने भी अपने संबोधन में कहा कि बागपत जनपद में ऐसा पहली बार हुआ है कि नीट परीक्षा में बागपत जनपद के किन्ही छात्रों ने 715 अंक व 710 अंक प्राप्त किए हैं। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए मै सभी मेधावियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।

 

इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर डॉ मयंक गोयल, अमन गोयल, सहित शिवम, अमन, कुलदीप, अमित, दिवाकर, मनीष, सनोज, अरुण, हनुराज, राजीव, संजय, ज्योति, शिखा, ममता, निधि, शालु आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

ग्राम पंचायत पकड़ी जप्ती में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में चल रहा बड़ा खेल

jantanow

Agra News |आगरा नगर में लंगड़े की चौकी सब्जी मंडी के पास सफाई व्यवस्था हुई बेहाल | Jantanow 

उरई जालौन बुंदेलखंड में बनी फिल्मस् : ‘द पीजी हॉरर’

सिद्ध पीठ बाबा काले सिंह मन्दिर खेकड़ा में लगा विशाल भण्ड़ारा

jantanow

फ़िरोज़ाबाद सीवर टैंक की मोटर रिपेरिंग के दौरान बड़ा हादसा

jantanow

गेटवे ने फिर रचा इतिहास, कक्षा 10 में एकलव्य ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप

jantanow

Leave a Comment