Janta Now
उत्तर प्रदेशबागपत

सारथी की 19 वीं रसोई में हजारों लोगों ने किया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

डाक्टर विभाष राजपूत सहित जनपद बागपत के जाने-माने चिकित्सकों ने किया सारथी की रसोई में श्रमदान

बागपत जनपद के बड़ौत शहर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 19 वीं रसोई का आयोजन किया गया। रसोई का शुभारम्भ डाक्टर आशुतोष शर्मा, मोनिका शर्मा व डाक्टर पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत ने भी सारथी की रसोई में श्रमदान किया। डाक्टर विभाष राजपूत ने सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे परोपकारी कार्यो की प्रशंसा की और उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया।

 

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों को सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा सम्मानित किया गया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि सारथी की रसोई में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। बताया कि वह हर महीने की पहली तारीख को सारथी की रसोई का आयोजन करती है, जिसमें सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्य बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान करते है।

उन्होंने 19 वीं रसोई की सफलता के लिए सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्यों, सारथी की रसोई में सहयोग करने वाले सहयागियों का आभार व्यक्त किया। सारथी की 19 वीं रसोई को सफल बनाने में भूपेन्द्र दांगी, संगीता दांगी, अंकुज खोखर, दीपांशु वर्मा, आनन्द वर्मा, मीता अरोड़ा, सुवर्णा जैन, हेमा, रीना, सोनिया, विकास गुप्ता, समाजसेवी अनिल अरोरा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, हेमचंद जैन, पवन जैन, रजनीश जैन, सचिन खोखर, सुनील सैनी, विपिन सिंघल, अभिषेक जैन, आनन्द सहित अनेकों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Related posts

अमन कुमार बने यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट के नेशनल एंबेसडर, देश के करोड़ों युवाओं को करेंगे प्रेरित

नये शिक्षण सत्र में 15 बीतने के बाद भी बीएसए ने नही जारी किया अवैध विद्यालयों की सूची

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान द्वारा समुदाय आधारित समूहों को किया जा रहा सूचीबद्ध

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब,1200 पेटी बरामद

उड़ान यूथ क्लब ने ऑनलाइन अभियान संचालित कर 3,000 लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक, देखे।

Baghpat

राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस का हुआ आयोजन

Leave a Comment