Janta Now
मथुरा
उत्तर प्रदेशमथुराराज्यहादसा

मथुरा: पानी की टंकी गिरने के मामले मे पांच अभियंता निलंबित

रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

मथुरा: मथुरा में रविवार को पानी की टंकी के गिरने पर सीएम योगी आदित्य नाथ जी के निर्देश पर पांच अभियंता निलंबित, टंकी का निर्माण करने वाली संस्था पर केस दर्ज़ किया गया।मथुरा

मथुरा मे रविवार को पानी कि टंकी गिरने के मामले मे सीएम योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर पांच अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।इसमें जल निगम के चार और जल निगम ग्रामीण के एक अभियंता है।इसके अलावा दो अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कि संस्तुति कि गई है।इसके अलावा निर्माण कार्य मे लगी तीनो फर्मो के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज़ कि गई है।

जल निगम शहरी के प्रबंधक निदेशक राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक मथुरा मे पेयजल पुनगठन योजना थ्रू गोकुल बैराज पार्ट एक के अंतर्गत कृष्णा विहार कॉलोनी क्षेत्र मे जलाशय क्षमता 2500 किलो लीटर 20 मीटर स्टेजिंग का निर्माण कार्य चल रहा है,बीते रविवार को यह गिर गया।मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये थे उसी कड़ी में प्राथमिक जांच के आधार पर कार्यवाही कि गई है।उन्होंने बताया कि काम करने वाली फार्म मैसर्स एसएम कंस्ट्रक्शन दयाल बाग़ आगरा, मैसर्स बनवारी महर्षिपुरम आगरा और मैसर्स त्रिलोक सिंह रावत नौला मासी अल्मोड़ा उत्तराखंड के साथ्ज्ञ अंप्य कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई है।

जल निगम शहरी के सहायक अभियंता ललित मोहन,अवर अभियंता शोभित कुमार,बीरेंद्र पाल व रविंद्र प्रताप सिंह को निलंबित करते हुई जांच के आदेश दिये गए है।जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता दयानन्द शर्मा को निलंबित कर दिया गया है व अधिशासी अभियंता कुमकुम गंगवार को नोटिस देते हुए स्तिथि स्पष्ट करने को कहा गया है।सहायक अभियंता दिव्यांशु कुमार सिंह के खिलाफ तत्कालीन अनुशासनिक जांच कि संस्तुति कि गई है।जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता खेमकरन का निधन हो गया है।

अपको बताते चले कि राजस्थान और यूपी मे विभिन्न स्थानों पर टंकी निर्माण कर रहे है।निर्माण कंपनी के मालिक राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि कृष्णा विहार मे टंकी ढहजाने के मामले से सम्बंधित अधिकारी और आर्किटेक्ट्स इंजीनियर के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।राजकुमार कुमार अग्रवाल का कहना है कि वह राजस्थान और यूपी मे टंकी निर्माण का कार्य कर रहे है।इस समय उनके द्वारा खुर्जा और अलीगढ टंकी बनायी जा रही है।इस प्रकरण मे अधिकारी और आर्किंटेक्ट के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।

राजकुमार का कहना है कि टंकी मे एक कॉलम से दूसरे कॉलम तक कितनी सरिया कितनी दूरी पर लगनी है यह आर्किंटेक्ट और अधिकारी मिलकर सुनिश्चित करते है आर्किंटेक्ट ड्राइंग बनाता है और अधिकारी अधिकारी ड्राइंग को पास करते है।

Related posts

रायल आईकानिक अवार्ड शो का हुआ भव्य आयोजन

jantanow

world press freedom day : सर्वोदय पब्लिक स्कूल द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

jantanow

Bagpat News: बागपत के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम धाम में मनायी गयी धन्ना जाट की जयंती

jantanow

102 व 108 एंबुलेंस ई.म.टी. का मंडल स्तरीय ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ

Yogi Adityanath ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा इत्र वाले मित्र खिला रहे थे गुल

jantanow

मच्छर, चूहा एवं छछूंदर नियंत्रित करना परम आवश्यक – कृषि रक्षा अधिकारी

Leave a Comment