Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » मारपीट मामले में 05 दिन बीतने के बाद मुंडेरवा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

मारपीट मामले में 05 दिन बीतने के बाद मुंडेरवा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

मुंडेरवा
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती ( मुंडेरवा ) – मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा पाण्डेय में गांव के दबंगों ने लक्खी देवी पत्नी बुधई गरीब परिवार की लाठी डंडो से पिटाई कर दी लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी मुंडेरवा पुलिस ने गरीब परिवार के पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है । पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से न्याय की गुहार लगाई है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है ।

पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत भैंसा पांडेय में लक्खी देवी पत्नी बुधई गरीब परिवार अपने मकान का निर्माण कर रहा था । दिनांक -12-07-2024 को लगभग 3 बजे दिन में गुड़िया पत्नी घरभरन , गिरपरन पुत्र घरभरन ,विजय पुत्र जिलाजीत ,जिला जीत पुत्र राज मन आदि दबंगों ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर / घर निर्माण के विवाद को लेकर रास्ते में चारों तरफ से शिव मंदिर के पास घेर लिया और लाठी डंडों एवं लोहे की पाइप से पिटाई करना शुरू कर दिया तब पीड़ित परिवार ने हल्ला मचाया । दबंगों के पिटाई से पीड़ित महिला का मंगलसूत्र और नाक की छुच्छी कहीं गिर गया घायल पीड़ित परिवार बहुत खोजबीन किया लेकिन मंगलसूत्र और छुच्छी कहीं मिला नहीं । दबंगों ने पीड़ित दलित परिवार को बद्दी भद्दी – भद्दी गालियां दिया । पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना मुंडेरवा थाने पर दिया था लेकिन पांच दिन बीतने के बाद अभी तक मुंडेरवा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है ।

सूत्रों की माने तो गुड़िया अपने आप में एक दबंग / सीनाजोर महिला है जो ग्राम पंचायत में कई ग्रामीणों को मार पीट चुकी है लेकिन अपनी दबंगई के बल पर मुण्डेरवा पुलिस के कार्रवाई से बच चुकी है । मुण्डेरवा पुलिस गुड़िया के दबंगई के आगे बेबस है जिसका परिणाम ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है यदि जल्द गुड़िया के खिलाफ मुण्डेरवा पुलिस को कोई कठोर कार्रवाई नही करती है तो ग्राम पंचायत भैसा पाण्डेय में बड़ी घटना घट सकती है ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स