रिपोर्ट,दिलीप कुमार
पोखरा कप्तानगंज (बस्ती ) – राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा बाजार में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय परिसर में औषधिय पौधा लगाया गया । चिकित्सालय परिसर में औषधिय पौधा लगाते हुए आस पास के लोगों को जागरूक किया गया l
चिकित्सालय प्रभारी डॉ० रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि हमारे आस पास ऐसे पौधे हैं जो औषधि का काम करते हैं जैसे – नीम , आवंला , तुलसी आदि पौधों को हमें अवश्य रोपण करना चाहिए और अपने आस पास के लोगों को औषधिय पौधा रोपण करने के लिए जागरुक करना चाहिए । अपने घर के आस-पास औषधिय पौधे रोपण करने से हमें शुद्ध वायु एवं आक्सीजन मिलता है छोटे – छोटे रोगों में इन औषधिय पौधा के प्रयोग से रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है । पेड़ पौधों की देख – रेख हमें हमेशा करना चाहिए । पेड़ पौधे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं । औषधिय पौधा रोपण के साथ ही सेंटर में उपलब्ध प्रचार सामग्री का भी वितरण वृहत स्तर पर किया गया I
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा० रमाकान्त द्विवेदी , फार्मासिस्ट विनोद पाण्डेय, वार्ड ब्वाय नेबूलाल एवं योग प्रशिक्षक आदित्य पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे l