Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – जनपद हेतु अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन के लिए नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची आगामी 1 अगस्त 2024 से । प्रभावी होने जा रही है, की संशोधित प्रस्तावित मूल्यांकन सूची तैयार कर ली गयी है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रतिपाल चौहान ने बताया है कि जो जन्सामान्य के अवलोकनार्थ उनके कार्यालय, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एवं समस्त सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय में उपलब्ध है।

उन्होने जन्सामान्य से अपेक्षा किया है कि जनपद बस्ती की अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु तैयार की गयी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर लें और उक्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में निर्धारित न्यूनतम दरों के सम्बन्ध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो, तो वह अपनी तर्क संगत एवं साक्ष्य जनित आपत्ति/सुझाव दिनांकः 29 जुलाई 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उपरिवर्णित कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकता है।

जिससे कि प्राप्त आपत्तियों/सुझावों का निस्तारण/ समावेश नियमानुसार/युक्तियुक्त ढंग से करने के उपरान्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची को अन्तिम रूप देकर जनपद में प्रभावी किया जा सके। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद व आधारहीन आपत्ति/सुझाव सम्बन्धी प्रार्थना-पत्रों पर विचार किया जाना सम्भव न होगा।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स