Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » मशरूम उत्पादन के लिए प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण शुल्क 50 रु० निर्धारित

मशरूम उत्पादन के लिए प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण शुल्क 50 रु० निर्धारित

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

दिलीप कुमार

बस्ती – वैज्ञानिकों के तकनीकी देख-रेख में उच्च गुणवत्ता के बटन, ढिंगरी एवं दुधिया प्रजाति के मशरूम का स्पान (बीज) तैयार किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसकी वैज्ञानिक खेती की तकनीकी जानकारी भी इच्छुक कृषको को दी जाती है। उन्होने यह भी बताया कि मशरूम स्पान शासकीय दर पर इच्छुक व्यक्ति/कृषको को उपलब्ध कराया जाता है। प्रति प्रशिक्षणार्थी रू0 50.00 पंजीकरण शुल्क प्राप्त कर प्रशिक्षण दिलाने का प्राविधान है।

उन्होने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आगामी 3 से 5 सितम्बर, 8 से 10 अक्टूॅबर, 19 से 21 नवम्बर, 17 से 19 दिसम्बर 2024, 7 से 9 जनवरी एवं 20 से 22 जनवरी 2025 को केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया जायेंगा। इच्छुक व्यक्ति/कृषक किसी भी कार्य दिवस में मशरूम अनुभाग से सम्पर्क कर व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स