Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की जनपदीय इकाई बस्ती के महासचिव बनाए गए राहुल पटेल

पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की जनपदीय इकाई बस्ती के महासचिव बनाए गए राहुल पटेल

पत्रकार समाज कल्याण समिति
Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

दिलीप कुमार

बस्ती – प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है । आजादी में प्रेस की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता । जनता एवं प्रशासन / शासन के बीच प्रेस / मीडिया कड़ी का कार्य करता है । वर्तमान समय में प्रेस / मीडिया के सामने तमाम चुनौतियाँ उत्पन्न हो गयी हैं ऐसे में मीडिया की एकजुटता जरूरी हो जाता है ।

पत्रकार समाज कल्याण समिति मीडिया कर्मियों की एकजटता की कड़ी में मीडिया के हितों की रक्षा / सुरक्षा हेतु पत्रकार समाज कल्याण उत्तर प्रदेश ने राहुल पटेल प्रधान संपादक ” नव्य संदेश प्रवाह ” हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र को बस्ती जनपदीय इकाई का महासचिव नियुक्त किया है । महासचिव नियुक्त किए जाने से गदगद होते हुए राहुल पटेल ने कहा जनपद में पत्रकारों के हो रहे उत्पीड़त पर रोक लगाने का पूरा पूरा प्रयास किया जायेगा इसके लिए पत्रकारों की एकजुटता जरूरी है ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स