Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » विद्युत पोल में 11000 वोल्टेज बिजली उतरने से दो लोगों की हुई मौत

विद्युत पोल में 11000 वोल्टेज बिजली उतरने से दो लोगों की हुई मौत 

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

दुबौलिया – बस्ती ,सुबह खेत में कार्य करने गये दोनों किसानों की बिजली की चपेट में आने से हुई मौत

एक किसान खेत में प्रवेश करते ही बिजली से झूलझा दूसरे किसान द्वारा पहले किसान को बचाने के चक्कर में दूसरे किसान की हुई मौत

किशन लाल पुत्र राम दुलारे उम्र – 64 वर्ष , भलाई यादव पुत्र राम अचल – उम्र 42 वर्ष की हुई मौत

11/33 विद्युत उपकेन्द्र एकडेगवा के अन्तर्गत राजस्व गांव भिखरिया में हुई घटना

पीड़ित परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

पीड़ित परिजनों का रो – रो कर हुआ बुरा हाल

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसहा के राजस्व गांव भिखारिया से जुड़ा मामला ।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स