लखनऊ: मामला लखनऊ के महानगर का है महिला उप निरीक्षक की जानकारी के अनुसार महिला उप निरीक्षक की शादी हो चुकी थी .लेकिन पहले पति की मृत्यु के बाद वह अपने बेटे के साथ अकेली रही थी .तीन साल पहले उसने लखनऊ मेट्रो मे तैनात एक इंस्पेक्टर से दूसरी शादी की थी . इस दौरान वह अपने पति, बेटे, जेठ और जेठानी के साथ एक ही घर मे रह रही थी .
महिला का आरोप है की शादी के कुछ ही समय बाद पति का व्यवहार बदलने लगा, 21 सितम्बर की रात लगभग 11:45 बजे उसने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत मे देखा .महिला के जानकारी के अनुसार विरोध करने पर महिला के पति और जेठानी ने मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिस की महिला ने आरोप लगाया की उसके पति ने गला दबाया जेठानी ने इसे धमकाया .महिला उप निरीक्षक ने यह भी आरोप लगाया है, की उसके जेठ ने उसके साथ अश्लीलता की है ,बताया की जेठ ने उसके बाल पकड़कर खींचा और कमरे मे ले जाकर अभद्र व्यवहार किया .यही नहीं महिला को धमकी दी गई की उसने इस मामले मे मुँह खोला तो उसकी अश्लील तस्वीरे वायरल कर दी जाएगी इस धमकी से डरकर महिला उप निरीक्षक को कुछ समय के लिए घर छोड़कर जाना पड़ा लेकिन अन्त मे हिम्मत जुटाई और महानगर थाने मे अपने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराया .
पुलिस कर रही है मामले की जांच
डीसीपी (नार्थ जोन ) ने बताया की महिला उप निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है . इस मामले मे सभी आरोपियों के बयान दर्ज़ कर जाच की जा रही है।और पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है ।डीसीपी साहब ने कहा की महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।