Home » हादसा » दो साल के मासूम के ऊपर गिरी शौचालय की छत, मासूम की हुई दर्दनाक हादसे में मौत

दो साल के मासूम के ऊपर गिरी शौचालय की छत, मासूम की हुई दर्दनाक हादसे में मौत

Picture of jantaNow

jantaNow

बिहार: जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर का मूलरूप से रहने वाला राकेश पासवान अपने परिवार के साथ के गाँव भोड़िया खेड़ा में रहता है। राकेश रंग रोगन की फैक्ट्री में मज़दूरी का काम करता है ।उसके पिता उमेश, मॉ व पत्नी साथ ही एक स्कूल में छोटी मोटी नौकरी करते है ।मृतक बच्चे के दादा उमेश ने बताया की बच्चे का नाम शनिराज़ है ।मृतक के दादा उमेश के मुताबिक गुरूवार की बच्चा शनिराज सुबह शौच के लिए गया था ।शौच के बाद वह अपनी मॉ के पास आया और उसे साफ करने को बोला ।जिस पर उसकी मॉ दोबारा उसे साफ करने लिए शौचालय में ले गई ।उसकी मॉ बाहर आ गई, जबकि बच्चा अंदर था अचानक शौचालय की छत निचे आ गिरी बच्चा मलबे के निचे दब गया था। छत पर 2000 हज़ार लीटर पानी की टंकी भी राखी थी ।जो छत गिरने से मलबे के साथ बच्चे पर आ गिरी । छत गिरने की आवाज़ सुनकर आस – पास के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए और बालक बच्चे के परिजन को मलबे से बाहर निकलकर फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।बच्चे के परिजनों बच्चे का बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने साथ ले गए ।इस हादसे से गांव में शौक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स