बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में चल रहे स्पोर्ट्स फैर्स्ट के तीसरे दिन फुटबॉल (football) प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के उपरान्त स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया । बालकों के सीनियर वर्ग का फाइनल मैच रेड हाउस व येलो हाउस के बीच खेला गया। जिसमें येलो हाउस ने रेड हाउस को 2-1 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता। येलो हाउस की ओर से आयुष व हर्षित ने एक-एक मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को विजय श्री दिलायी। रेड हाउस की ओर से अंकुश ने एक गोल किया ।
बालकों के जूनियर वर्ग में येलो हाउस ने ब्लू हाउस को 4-0 से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता । येलो हाउस की ओर से श्रेय ने दो एवं राजा व मुज्जकिर ने एक-एक गोल दागकर अपनी टीम को विजेता बनाया। ब्लू हाउस की ओर से निशान्त, कबीर, यश व ओम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए येलो हाउस के श्रेय को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। प्रतियोगिता में विशाल, देव, अनस, वीर, अक्षय, अभय, उज्जवल, कार्तिक, स्पर्श, अभि, जतिन, समर, फैज, आरव, सिद्धार्थ, देवांश, हार्दिक, प्रियांश, नमन, केतन, प्रिंस आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के इस अवसर पर राजीव, अजीत, अक्षय, बबलेश, आशीष, सचिन, इमरान, दीपक, सुमन, शालू, ममता, गीता, निधि आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]