Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बाबा मोहनदास गऊशाला सेवा समिति बावली ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

बाबा मोहनदास गऊशाला सेवा समिति बावली ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के बावली गांव में बाबा मोहनदास गऊशाला सेवा समिति द्वारा गऊशाला की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशाल महायज्ञ एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहले दिन यज्ञ एवं भजनोपदेशक कार्यक्रम हुए। दूसरे दिन यज्ञ के उपरान्त कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। साथ ही साथ बाबा मोहनदास गऊशाला सेवा समिति बावली द्वारा समाजसेवा में कार्य करने वाली जानी-मानी हस्तियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

गऊशाला के कुशल संचालन के लिए अध्यक्ष श्रवण कुमार जैन, उपाध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह उर्फ आशू, सचिव लोकेन्द्र कुमार सैनी, उपसचिव मोहनवीर सिंह व कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की जमकर प्रशंसा की गयी और सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राम प्रधान गौरव तोमर, ग्राम सचिव हिमांशु राठी सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन पंकज शर्मा व जयवीर राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र जैन ज्वैलर्स, सुरेन्द्र ठेकेदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव तोमर रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, हेमचन्द जैन, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ममता सुनेजा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स