मेरठ हत्याकांड में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर हत्या कर दी। सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपाया गया था।
पुलिस जांच में पता चला है कि मुस्कान और साहिल का प्रेम संबंध 2019 से चल रहा था। साहिल तंत्र-मंत्र और दैवीय शक्तियों में विश्वास करता था, जिसका फायदा उठाकर मुस्कान ने उसे सौरभ की हत्या के लिए उकसाया। मुस्कान ने साहिल को बताया कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है।
हत्या की योजना के तहत मुस्कान ने पहले सौरभ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया, फिर साहिल के साथ मिलकर उसकी चाकू से हत्या की। इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ के शरीर के टुकड़े किए और उन्हें एक बड़े नीले रंग के ड्रम में सीमेंट और रेत भरकर छिपा दिया।
हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल ने शिमला, मनाली और कसौल जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाया। 14 दिनों तक घूमने के बाद, जब उनके पैसे खत्म हो गए, तो वे मेरठ वापस लौट आए, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
