Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » Eid 2025 : कांग्रेस नेता जाहिद कुरैशी ने बागपत में किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

Eid 2025 : कांग्रेस नेता जाहिद कुरैशी ने बागपत में किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने-माने समाजसेवी जाहिद कुरैशी ने सब्जी मंड़ी स्थित अपने प्रतिष्ठान पर रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया। रोजा इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद सहित बागपत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजुर्ग, नौजवान व बच्चे शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने भाई जाहिद कुरैशी के धार्मिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। कहा कि रमजान का महीना बहुत पाक महीना होता है। यह महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर होता है। बताया कि जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है, अल्लाह उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद सहित जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत

इफ्तारी के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर हाजी शाहनवाज, गुलजार कुरैशी, नईम कुरैशी, नदीम कुरैशी, हसीन आढ़ती, मीरहसन आढ़ती, अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, गुलजार सभासद, हाजी अनीस, सत्तार कुरैशी, मोबीन अब्बासी, साजिद उर्फ सोनू, शमीम मलिक, वाजिद मलिक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स