Home » गुजरात » बाबरा (अमरेली) में झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, बाजारों में सन्नाटा

बाबरा (अमरेली) में झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, बाजारों में सन्नाटा

अमरेली
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के बाबरा कस्बे में आज दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। जैसे ही बादल घिर आए, लोगों ने दुकानों में शरण ली और बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

बारिश की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही मिनटों में सड़कें जलमग्न हो गईं। सब्ज़ी बेचने वाले ठेले वाले अपना सामान ढकते नज़र आए, जबकि कुछ ने बारिश के बीच ही काम जारी रखा।

अमरेली के किसानों के लिए वरदान बनी यह बारिश

खरीफ की बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। “बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस से हाल बेहाल था। यह बारिश हमारे खेतों के लिए संजीवनी साबित होगी।”स्थानीय किसान

बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनता को भी राहत मिली है।

सड़कों पर जलभराव की समस्या

हालांकि, बारिश के कारण कुछ जगहों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति भी देखने को मिली है। ठेला चालकों और स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तस्वीरों में देखें — बारिश के बीच का बाजार

अमरेली

🔗 जुड़े रहिए JantaNow.com के साथ

बारिश से जुड़ी हर बड़ी खबर, अलर्ट और अपडेट के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी विश्वसनीय साइट JantaNow.com के साथ।हम लाते हैं आपके लिए लोकल से लेकर नेशनल तक हर बड़ी खबर।

 

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स