Home » उत्तर प्रदेश » खेकड़ा » खेकड़ा में श्री बालाजी रामलीला का हुआ झंडा पूजन, निकाली झंड़ा यात्रा

खेकड़ा में श्री बालाजी रामलीला का हुआ झंडा पूजन, निकाली झंड़ा यात्रा 

बालाजी रामलीला
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा के सौजन्य से पट्टी अहिरान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रामलीला के लिए झंडा पूजन हुआ। मंदिर के पुजारी रमाकांत द्विवेदी ने विधि-विधान के साथ झंडे का पूजन कराया। उसके बाद मंदिर से झंडा यात्रा निकाली गई, जो भूमिया मंदिर, वाल्मीकि चौक, रेलवे रोड, पुलिस चौकी, मेन बाजार से होती हुई पांडव पुलिया स्थित रामलीला स्थल पर जाकर समाप्त हुई।

बालाजी रामलीलायहां पर फिर से दोबारा झंडे का पूजन किया गया और रामलीला का झंडा फहराया गया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का पटका पहनाकर सम्मान किया। कमेटी के संरक्षक आनंद यादव ने बताया कि 18 सितम्बर 2025 को शिव बारात निकाली जाएगी और इसी दिन से भगवान श्री राम की लीला का मंचन शुरू हो जायेगा।

इस मौके पर बालाजी रामलीला कमेटी के संरक्षक आनंद यादव व धर्मवीर यादव, अध्यक्ष अनंत प्रसाद यादव, नितिन जैन, इंटरनेशनल अवार्डी, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, मनोज जैन, संजीव जैन, राजेंद्र यादव, सुनील रुहेला, अनिल रुहेला, जय सिंह यादव, सतेंद्र यादव, आदि सहित काफी लोग मौजूद थे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स