Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » कांवड़ यात्रा एप पर अब उपलब्ध कांवड़ शिविरों का विवरण, 7400 से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं उपयोग

कांवड़ यात्रा एप पर अब उपलब्ध कांवड़ शिविरों का विवरण, 7400 से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं उपयोग

Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत, 18 जुलाई 2025 – सावन माह में शिवभक्तों की यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित कांवड़ यात्रा एप लगातार उपयोगी सिद्ध हो रहा है। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत अब एप में कांवड़ मार्ग पर उपलब्ध शिविरों का विवरण भी जोड़ दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने हेतु मेडिकल सुविधाओं के मैप में ब्लड बैंकों का विवरण जोड़ दिया गया है।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा एप को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार अपडेट किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो और प्रशासन की यह डिजिटल पहल ई-गवर्नेंस का आदर्श मॉडल बने।

जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि कांवड़ यात्रा एप के माध्यम से श्रद्धालुओं की यात्रा सरल एवं व्यवस्थित हो रही है। कंट्रोल रूम के नंबर पर कांवड़ यात्री सीधे अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही, कांवड़ यात्रा मार्ग पर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का भी शिवभक्त लाभ उठा रहे हैं।

एप पर जोड़े गए कांवड़ यात्रा रूट और विश्राम शिविरों के फीचर से कांवड़ यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में विशेष सुविधा हो रही है। अब यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर उपलब्ध विश्राम शिविरों की जानकारी उनके मोबाइल पर एक क्लिक में उपलब्ध है, जिससे वे अपनी क्षमता, स्वास्थ्य और समयानुसार यात्रा को व्यवस्थित कर पा रहे हैं।

तकनीकी विशेषज्ञ अमन कुमार ने बताया कि एप को अब तक 7400 से अधिक लोग उपयोग कर चुके हैं और कांवड़ यात्रियों की सहूलियत के लिए फीडबैक देने का विकल्प भी एप में जोड़ा गया है, ताकि उनकी प्रतिक्रियाओं के आधार पर सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स