जालौन (लहचूरा):ग्राम पंचायत लहचूरा में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब ग्रामीणों ने आसमान में लाल और हरी लाइटें चमकती देखीं। अचानक दिखाई पड़ी इन लाइटों को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कुछ लोगों ने इसे ड्रोन बताया तो वहीं कई ग्रामीणों ने चोरी जैसी घटनाओं का अंदेशा जताया। आपको बताते चलें की रात्रि के समय ड्रोन ग्राम में दिखाई देने का सिलसिला बीते दिन दिनों से चल रहा है।

ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में जगह-जगह टोलियां बनाकर चौकसी शुरू कर दी। चौपाल और चौराहों पर ग्रामीण रात्रि में डटे रहे और खेत-खलिहान, बग़ीचों और झाड़ियों में घूमकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या बाहरी गतिविधि दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दें। साथ ही, सभी से सुरक्षित और सतर्क रहते हुए गांव में सामूहिक सहयोग बनाए रखने की बात कही।