Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News: यमुना का जलस्तर 500 फीट पार, बस्तियों में घुसा पानी – लोग घर छोड़ने को मजबूर

Agra News: यमुना का जलस्तर 500 फीट पार, बस्तियों में घुसा पानी – लोग घर छोड़ने को मजबूर

Agra News
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान

आगरा। (Agra News) ताजनगरी आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 500 फीट का स्तर पार कर चुका है। नदी का उफान अब रिहायशी इलाकों तक पहुँच गया है। कई मोहल्लों और कॉलोनियों की गलियां जलमग्न हो गई हैं।

जनता नाउ (JantaNow) की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। हमारे रिपोर्टर सचिन सिंह चौहान से जनता ने अपनी समस्या बताई बताया गया कि नाले का पानी बैक होने के कारण पानी घरों में घुस गया है, जनता ने आपदा मित्र और क्राइम रिपोर्टर सचिन सिंह चौहान से पानी, बिजली,खाने , एवं दवाए की व्यवस्था प्रशासन से उपलब्ध कराने को कहा ।

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लोग घुटनों तक पानी में फंसे हुए हैं। संत राम किशन स्कूल, मनोहरपुर और पोइया घाट श्मशान स्थल तक पानी पहुँच गया है। वहीं, कई कॉलोनियों की सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं।

प्रशासन अलर्ट पर

मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल गगन प्रसाद और आपदा मित्र टिंकू सिंह ने बताया कि मां गौरी टाउन, खासपुर और दयालबाग सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है।

लोग परेशान, बच्चे खतरे में

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक बढ़े जलस्तर से उनके घरों में पानी घुस आया है। बच्चे सड़कों और नदी किनारे पानी में खेलते देखे गए, जिसे लेकर आपदा मित्रों ने सख्त चेतावनी दी है।

“स्थिति और बिगड़ सकती है, इसलिए लोग नदी किनारे न जाएं और बच्चों को घरों के भीतर ही सुरक्षित रखें।” – आपदा मित्र की अपील

मुख्य बिंदु

  • यमुना का जलस्तर 500 फीट पार।
  • संत राम किशन स्कूल, मनोहरपुर और पोइया घाट तक पहुँचा पानी।
  • कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
  • नदी किनारे जाने और बच्चों को बाहर खेलने से रोका गया।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स