Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा: कोर्ट से लौटते वक्त विवाहिता को ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, मौके पर मौत

आगरा: कोर्ट से लौटते वक्त विवाहिता को ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, मौके पर मौत

Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर,सचिन सिंह चौहान,आगरा

आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोर्ट से लौट रही विवाहिता मंजू (35 वर्ष) की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब मंजू अपनी कोर्ट की तारीख के बाद पैदल घर लौट रही थी।

जानकारी के अनुसार, मंजू अपने मायके में रह रही थी और उसने पति के खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को वह अपनी 9 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटे के साथ दीवानी कोर्ट गई थी। शाम करीब 4:30 बजे वह केसरी से पैदल अपने गांव लौट रही थी। रास्ते में सारंगपुर और कुतुकपुर गोला के बीच अज्ञात हमलावरों ने उस पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उसकी कनपटी में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आगरा फतेहाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में मिली मंजू की लाश, मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं और प्रथम दृष्टया एक गोली लगने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

मृतका के पिता ने इस हत्याकांड के लिए मंजू के पति को जिम्मेदार ठहराया है, जो सीआरपीएफ में तैनात है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स