Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बागपत: कावड़ शिविर में सेवादार का मोबाईल फोन चोरी, थाने में दर्ज करायी शिकायत

बागपत: कावड़ शिविर में सेवादार का मोबाईल फोन चोरी, थाने में दर्ज करायी शिकायत

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत में कावड़ मेला अपने शीर्ष पर है और कावड़ियों की सेवा में कावड़ शिविर के सेवादार लगातार सेवा कर रहे है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। इसी प्रकार के असामाजिक लोगों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर गुफा बाबा मंदिर बागपत के सामने लगे एक कावड़ शिविर से सेवादार देवांश पुत्र रोहताश कुमार निवासी नरेला स्वतन्त्र नगर दिल्ली का मोबाईल फोन चोरी कर लिया।

देवांश ने बताया कि 18 जुलाई 2025 को शाम के समय जब वह मोबाईल को चार्जिंग पर लगाकर कावड़ियों की सेवा कर रहा था उस समय किसी असामाजिक व्यक्ति ने उसका मोबाईल फोन चुरा लिया। बताया कि उसका मोबाईल मोटरोला कम्पनी का था, जिसका आईएमइआई नम्बर 351635284795695 है। बताया कि मोबाईल में वीआई कम्पनी का सिम है और मोबाईल नम्बर 7292004629 है। देवांश ने बताया कि जब सभी जगह तलाश करने के बाद मोबाईल नही मिला तब उसने 18 जुलाई को थाना कोतवाली बागपत में मोबाईल चोरी की शिकायत दर्ज करायी।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स