क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
फिरोजाबाद/टूंडला। रविवार सुबह करीब 11 बजे आगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार टूंडला क्षेत्र में सफाई वाहन से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों की तत्परता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, शिवनगर निवासी आदित्य प्रताप, ध्रुव शर्मा निवासी निजामी बस्ती तथा नमन बंसल निवासी दीपा का चौराहा कार से आगरा से लौट रहे थे। एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने सफाई कार्य कर रहे वाहन से क्रेटा टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई और उसमें आग लग गई।
कार से उठती लपटें देख आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने साहस दिखाते हुए शीशा तोड़कर तीनों युवकों को बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत घायलों को एफएच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से परिजन बाद में उन्हें आगरा के निजी अस्पताल ले गए।
सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया।
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि तीनों घायलों की हालत स्थिर है। शिकायत मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।