Home » हादसा » फिरोजाबाद हादसा: टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 7 मजदूर दबे – 2 की हालत गंभीर

फिरोजाबाद हादसा: टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 7 मजदूर दबे – 2 की हालत गंभीर

फिरोजाबाद
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान

फिरोजाबाद। टूंडला रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार रात बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली–हावड़ा रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) अचानक ढह गया, जिससे मौके पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। प्रशासन के मुताबिक अब तक सात मजदूरों के दबे होने की सूचना है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।फिरोजाबाद

रात 9 बजे हुआ हादसा, मौके पर मची अफरातफरी

यह ओवरब्रिज रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक बनाया जा रहा था। रात करीब 9 बजे अचानक स्लैब का हिस्सा भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय 16 मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पांच मजदूरों को घायल अवस्था में मलबे से निकाला गया। देर रात तक अन्य की तलाश जारी थी।

अधिकारियों और रेस्क्यू टीमों ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, रेलवे इंजीनियर और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाने में जुटीं रहीं। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में बाधा आई, लेकिन पूरी रात अभियान जारी रहा।

संभावित वजह: शटरिंग की खराबी

जानकारी के अनुसार जिस स्लैब का ढांचा ढहा, उसे बृहस्पतिवार को ही पिलर पर डाला गया था। प्रारंभिक जांच में शटरिंग की कमजोरी या तकनीकी लापरवाही को संभावित कारण माना जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुल निर्माण का ठेकेदार मौके से फरार हो गया।

धमाके से दहशत में आए लोग

ओवरब्रिज गिरने के दौरान हुए तेज धमाके से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पास की रेलवे कॉलोनी में रह रहे कर्मचारी और उनके परिवार दहशत में आ गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि “जमीन तक हिल गई, कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ।”

लाइनपार क्षेत्र के लिए अहम था पुल

यह फ्लाईओवर आगरा और फिरोजाबाद जिलों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग था। इसके बनने से फतेहाबाद कस्बा और लाइनपार के करीब 50 से अधिक गांवों को शहर से सीधा संपर्क मिलना था। हादसे के चलते लाइनपार क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। प्रशासन ने तत्काल दीपा के चौराहे से रूट डायवर्ट कर दिया है, और अंडरपास से वाहनों को निकाला जा रहा है।

गुणवत्ता पर उठे सवाल, जांच के आदेश

हादसे के बाद मौके पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

1 thought on “फिरोजाबाद हादसा: टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 7 मजदूर दबे – 2 की हालत गंभीर”

Comments are closed.

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

1 thought on “फिरोजाबाद हादसा: टूंडला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 7 मजदूर दबे – 2 की हालत गंभीर”

Comments are closed.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स