Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » स्याद्वाद में दिव्यांग व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्याद्वाद में दिव्यांग व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली एवं स्याद्वाद जैन एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, रिवर पार्क बागपत मे एक निशुल्क दिव्यांग व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन संस्थान के मंत्री शिखर चंद जैन ने किया । परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि यह दिव्यांग कैंप स्नेहलता गुप्ता की स्मृति में जगदीश प्रसाद गुप्ता चाचा साड़ी वाले परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 61वें दिव्यांग कैम्प में 41 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ एवं पैर), पोलियोकैलिपर्स, ऑर्थोशूज (जूते), स्टिक तथा श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया। ये सभी उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में तैयार कर 21 नवम्बर को यहीं वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उसी दिन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

रक्तदान शिविर रोटरी ब्लड बैंक ऑफ नोएडा को कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। कैम्प को सफल बनाने में संस्थान के चेयरमैन नागेंद्र जैन गोयल, डाॅ दिनेश कुमार, तरुण मित्र परिषद के सहसचिव आलोक जैन, रविंद्र कुमार जैन, जियो और जीने दो ट्रस्ट के सचिव हेम चंद जैन ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रवीण मलिक, राहुल जैन, सोनिया तिरखा, डॉक्टर ललित मोहन शर्मा, महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स