क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
हाथरस। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव टुकसान के पास शनिवार शाम बाइक सवार एक व्यक्ति पर हमला करते हुए अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। गोली बाजू में लगने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी CO योगेंद्र कृष्ण नारायण सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी पक्ष की तलाश में दबिशें देनी शुरू कर दी हैं।
बेटी को भगाए जाने के विवाद में चली गोली
घायल राजपाल सिंह (48 वर्ष), निवासी गांव टुकसान, रंगाई-पुताई का कार्य करते हैं। वह अपने भाई शिव कुमार के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी दो बाइकों पर आए पांच हमलावरों ने उन्हें घेरकर फायरिंग की। गोली बाजू में लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़े।
यह भी पढ़े – आगरा सिकंदरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: घर में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 फरार
परिजनों के अनुसार वे दलित समाज से हैं तथा 15 दिन पहले गांव का ही युवक दीपक उनकी बालिग बेटी को जबरन लेकर चला गया था। इस संबंध में परिवार ने अपहरण की शिकायत पुलिस में दी थी, लेकिन अभी तक लड़की बरामद नहीं हुई है। इन्हीं परिस्थितियों को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपितों ने जानलेवा हमला किया।
तीन नामजद, दो अज्ञात आरोपी
घायल की पत्नी की तहरीर पर हाथरस गेट कोतवाली में युवक दीपक, उसके भाई कलुआ, पिता पप्पू और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमले एवं एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपितों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बेटी की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"




