लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़
Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra News: ट्रक ने बुलेट सवार युवक को पीछे से मारी टक्कर…बुलेट सवार कि मौके पर ही दर्दनाक मौत, हेलमेट चकनाचूर

Agra News:  ट्रक ने बुलेट सवार युवक को पीछे से मारी टक्कर…बुलेट सवार कि मौके पर ही दर्दनाक मौत, हेलमेट चकनाचूर

Agra News
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान 

Agra News : आगरा के अब्बू उल्लाह दरगाह एनएच-19 दूसरा दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार सुबह हुआ। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अब्बू उल्लाह दरगाह के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का हेलमेट पूरी तरह चकनाचूर हो गया सिर में गंभीर चोट लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

Agra News

अब्बू उल्लाह दरगाह पर इस हफ्ते के मंगलवार को भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमे एक युवक कि मृत्यु दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। वो हादसा भी इतना दर्दनाक था, कि हादसे का दृश्य देखते ही लोगों कि चीखे निकल गई।

मृतक की पहचान सिकंदरा निवासी बंशो सिंह के रूप में हुई है। वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। बताया जा रहा है, कि बंशो सिंह रोजाना की तरह सुबह अपने घर से बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही वह अब्बू उल्लाह दरगाह के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बुलेट बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद युवक कई फीट दूर जा गिरा।

टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स