रिपोर्ट-बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
बागपत – युवा समाज सेवी मंगेश कौशिक ने लोगों को मानव जीवन में जल का महत्व बताया और उन्हें पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए जागरूक किया।मंगेश कौशिक ने कहा कि जल ही जीवन है, इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज मानव जीवन जल पर ही टिका हुआ है, लेकिन यह बहुत ही विडम्बना है कि आज जल का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। लोग पानी को बर्बाद करने पर तुले हुए है।
सबमर्सिबल के जरिये पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है। पशुओं को नहलाने व गाड़ियों को धोने में हर रोज कई सौ लीटर पानी की बर्बादी की जा रही है। लोगों को पानी की कीमत समझनी पड़ेगी। यदि समय रहते उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा हमारी युवा पीढ़ी को ही भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। समाज के सभी वर्गों के लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। जगह-जगह जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिए। रैलियां निकालनी चाहिए और गोष्ठियों व सेमिनार का आयोजन करना चाहिए, तभी पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।
- बुंदेलखंड के वरिष्ठ साहित्यकार सी.एल. ओझा ‘मधुकर’ जी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
- सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पेशन के करुणामय नेतृत्व पर आधारित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुए अमन
- आगरा में युवक ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष की प्रताड़ना को बताया जिम्मेदार
- बाबरा (अमरेली) में झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, बाजारों में सन्नाटा
