Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा

रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा

रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट -बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

बागपत:- रिवर पार्क जैन नगर के श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में दो दिनों से चल रहा मंदिर का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा के साथ सम्पन्न हो गया। समारोह में बागपत, दिल्ली सहित आस-पास के जिलों के सैंकड़ों श्रद्धालुगणों ने शिरकत की। समारोह जैन समाज के संत ज्ञेय सागर जी, ज्ञात सागर जी व प्रतिज्ञानन्द जी मुनि महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।


    श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी यात्रा में भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालुगण

समारोह में मुनि महाराजों ने जैन धर्म को विश्व का सर्व श्रेष्ठ धर्म बताते हुए जैन धर्म की महानता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जैन धर्म के लोगों से जरूरतमंद जैन अनुयायियों की यथासम्भव सहायता करने और ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को ऐसे साधन उपलब्ध कराने की बात कही, जिन साधनों से वह अपना और अपने परिवार का गुजारा सम्मान के साथ कर सके। उन्होंने एक-दूसरे की निन्दा करने से बचने और नियमित रूप से जैन मन्दिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए आने का आहवान किया। मंदिर में अभिषेक और पूजन के उपरान्त भगवान महावीर स्वामी जी की भव्य रथयात्रा निकाली गयी। श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी यात्रा में भजनों पर श्रद्धालुगण जमकर झूमे।

रिवर पार्क में निकाली गयी महावीर स्वामी की भव्य रथयात्रा

मन्दिर समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र गोयल जैन ने मंदिर स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने वाले समस्त अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर मंदिर समिति के परम संरक्षक शिखर चंद जैन, महामंत्री ईश्वर सिंह जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन, राहुल जैन, प्रदीप जैन, रवि जैन, पंडित हंसराज जैन, अशोक जैन बिजरौल वाले, भोपाल सिंह सचिन जैन, अमित जैन टटीरी, मयंक मित्तल, अंकुश जैन, पूनम जैन, बबीता जैन, रूबी जैन, संतोष जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

 

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स