Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव
Picture of jantaNow

jantaNow

[penci_button link=”https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMyXpgswtKK-Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi” icon=”fa fa-address-book” icon_position=”left”]फॉलो करे [/penci_button]

रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

बागपत – जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव जनपद बागपत में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खेकड़ा नगर के चमत्कारी भगवान शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में खेकड़ा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन संगीता धामा और मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परिवार सहित भगवान शांतिनाथ की पूजा-अर्चना की।

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव
खेकड़ा के भगवान शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन संगीता धामा और मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

इसके उपरान्त मन्दिर समिति द्वारा श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर खेकड़ा तक भगवान शांतिनाथ की विशाल पालकी यात्रा निकाली गयी। ढोल-बाजों के साथ निकाली गई पालकी यात्रा में दूर-दूराज क्षेत्रों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुर धामा, संकित धामा, मंदिर समिति के अध्यक्ष किशनचन्द जैन, कोषाध्यक्ष महेश जैन, मंत्री सुरेन्द्र जैन, प्रचार मंत्री विकास जैन, भोपाल यादव, मंदिर के पूर्व अध्यक्ष अजेश जैन, संजीव जैन, अजय जैन, जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव
अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन, मंड़ौला में जैन मुनि नमिसागर, सहजानंद, ऐलक विज्ञानसागर और क्षुल्लक अनन्तसागर जी के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव
 खेकड़ा के निकट स्थित अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन जैन मन्दिर मंड़ौला में श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म, दीक्षा व मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू समर्पण, शांतिनाथ विधान और यज्ञ का आयोजन किया गया और भगवान शांतिनाथ की पारे से निर्मित प्रतिमा का अभिषेक किया गया। समस्त आयोजन जैन मुनि नमिसागर, सहजानंद, ऐलक विज्ञानसागर और क्षुल्लक अनन्तसागर जी के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। जय शांतिसागर निकेतन में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अनेकों जिलों के श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर निकेतन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, पूनम जैन बागपत, राजा जैन बागपत, भारती जैन बागपत सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स