सोनीपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद सोनीपत की बागपत से लगने वाली सीमा पर कावड़ियों का आना शुरू हो गया है। कावड़ियों की सेवा के लिए समाजसेवी और शिव भक्त दिन-रात जुटे हुए है। शिव सेवा समिति सोनीपत ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ियों के लिए विश्राम शिविर और भंड़ारे की व्यवस्था की है। शिविर समिति के राजेश तोमर ने बताया कि उनका यह सातवॉ भंडारा है। कहा कि पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष कावड़ियों में कावड़ यात्रा के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
- – शिव सेवा समिति सोनीपत वालो ने यमुना पुल पर लगाया सातवॉं विशाल भंड़ारा
- – यमुना पुल पर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में कावड़ियों को दी जा रही हर प्रकार की सुविधा
उन्होंने बताया कि शिव सेवा समिति सोनीपत के विक्की जैन, राजेश आंतिल, सुनील आंतिल, चॉंद सिक्चर, सत्यनारायण गोयल, रमेश कादयान, सुनील, जस्सू सैनी, जय भगवान सैनी, कृष्ण सैनी, रवि सैनी सहित समस्त कार्यकर्त्ता कावड़ियों की सेवा में चौबीसों घंटे लगे हुए है। यमुना पुल पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर के पुजारी सदानन्द जी उर्फ शीतलदास महाराज की देख-रेख में कावड़ियों की जमकर सेवा की जा रही है। मन्दिर परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी हुई है, जहॉं से कावड़िये अपनी जरूरत के अनुसार वस्तुएं खरीद रहे हैं। मंदिर में कावड़ियों के विश्राम करने, खाने-पीने, नहाने-धोने, चिकित्सा से लेकर समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। सदानन्द जी महाराज ने बताया की रवि वर्मा, अंकित बड़ौत, अनिल बड़ौत सहित अनेकों कार्यकर्त्ता मन्दिर में आये हुए कावड़ियों की दिन रात सेवा कर रहे हैं।
- नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी के संग दुनिया में शांति और मानवता का उजियारा बिखेरेंगे अमन
- Letter To Nature National Writing Contest 2025 on World Environment Day [Online; With Certificate; Open for All]: Participate by June 03!
- बिल्लियों की सेवा कयामत के दिन हमारी नेकियों का पैमाना बन जाती है – नौशाद मलिक
- टूंडला : वार्ड नंबर 19 के स्थानीय लोग पानी के लिए परेशान,बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग
