बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 ई के ऐतिहासिक स्थल महाक्रांति ग्राम बसौद के एम अल अमन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर युवा चेतना मंच के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें गांव के बच्चों, बुजुर्गों एवं नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
तिरंगा यात्रा को मंच के संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा ऐतिहासिक जामा मस्जिद व क्रान्ति द्वार से होते हुए खूनी तालाब पर जाकर समाप्त हुई। क्रान्ति द्वार पर राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर युवा चेतना मंच बसौद के महासचिव समीर अहमद, इदरीश प्रधान, इकबाल, गुलजार, नोमान, डॉक्टर तस्लीम, असर मोहम्मद, शौकत, असगर ठेकेदार मुंसब आदि थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]