Home » बागपत » Baghpat News : पुलिस अधीक्षक बागपत ने किया बालाजी रामलीला का झंडा पूजन

Baghpat News : पुलिस अधीक्षक बागपत ने किया बालाजी रामलीला का झंडा पूजन

पुलिस अधीक्षक बागपत ने किया बालाजी रामलीला का झंडा पूजन
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत : (Baghpat News today) श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा के सौजन्य से पट्टी अहिरान स्थित पुराना शिव मंदिर में रामलीला के लिए झंडा पूजन हुआ। इस मौके पर एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने नारियल फोड़कर विधि-विधान के साथ झंडा पूजन किया। एसपी का रामलीला कमेटी के लोगों ने पटका व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद मंदिर से झंडा यात्रा निकाली गई, जो भूमिया मंदिर, वाल्मीकि चौक, रेलवे रोड, पुलिस चौकी, मेन बाजार होती हुई पांडव पुलिया स्थित रामलीला स्थल पर जाकर समाप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक बागपत ने किया बालाजी रामलीला का झंडा पूजन



जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष एवं समाज सेवी मनोज जैन ने बताया कि रामलीला आगामी 22 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी। इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक आनंद यादव व धर्मवीर यादव, अध्यक्ष नितिन जैन, महामंत्री प्रवीण यादव व विनोद शर्मा, डायरेक्टर राजेश शर्मा, जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज जैन, समाजसेवी अजय शर्मा, संजीव जैन, राजेंद्र यादव, अमित, नरेश, अंकुश जैन, नरेंद्र शर्मा, अतुल रुहेला, सुनील रुहेला, अनिल, मुकेश विश्वकर्मा आदि सहित काफी लोग मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक बागपत ने किया बालाजी रामलीला का झंडा पूजन



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स