Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना

लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना

लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत में लखनऊ से आयी स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्य टीम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ संदीप गुप्ता, डॉ सोनिया गर्ग, डॉ ईशा कोर ने मदर न्यू बार्न केयर यूनिट सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की गहनता से की जॉंच की। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्टॉफ और अन्य कर्मचारियों की दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया जिसमें टीम द्वारा स्टॉफ के मकानों का स्तर, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जॉंचा-परखा गया। पूरे दिन चले निरीक्षण में टीम को सीएचसी बागपत पर सब कुछ दुरूस्त मिला।





लखनऊ से आयी निरीक्षण टीम ने की डॉ विभाष राजपूत के प्रबन्धन की सराहना

तीन सदस्य टीम ने मदर न्यू बार्न केयर यूनिट सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत की गहनता से की जॉंच

टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सों, स्टॉफ और मरीजों से वार्ता कर सीएचसी बागपत का फीड़बैक लिया। बेहतर प्रबन्धन और कार्यशैली के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत की सराहना की। टीम ने डयूटी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ करने के लिए सीएचसी बागपत के चिकित्सकों और स्टॉफ की प्रशसा की। लखनऊ टीम के समक्ष चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने भी सीएचसी बागपत के डाक्टरों, फार्मेसिस्ट, एएनएम, लिपिकों सहित समस्त स्टॉफ के कार्यो और व्यवहार की जमकर सराहना की ।



[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”cat” orderby=”rand”]

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स