Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » मदन मोहन मालवीय के जीवन से प्रेरणा ले सभी : हरीश चौधरी

मदन मोहन मालवीय के जीवन से प्रेरणा ले सभी : हरीश चौधरी

मदन मोहन मालवीय के जीवन से प्रेरणा ले सभी : हरीश चौधरी
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।

Baghpat News Today : भाजपा वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी ने पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि मालवीय जी द्वारा शिक्षा एवं समाजिक सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया गया है। उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी, जो आज विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है। महामना जी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही, साथ ही साथ इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे, जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें।



मदन मोहन मालवीय के जीवन से प्रेरणा ले सभी : हरीश चौधरी
मालवीय जी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे। इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे, अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। वे अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे। कर्म ही उनका जीवन था। अनेकों संस्थाओं के जनक एवं सफल संचालक के रूप में उनकी अपनी विधि व्यवस्था का सुचारु सम्पादन करते हुए उन्होंने कभी भी रोष अथवा कड़ी भाषा का प्रयोग नहीं किया। कहा कि वह महामना जी को नमन करता हूँ।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”cat” orderby=”rand”]



Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स